लखनऊ : वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह

लखनऊ में आज वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी की जयंती अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्यक्रम में पहुँचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वीरांगना की वीरता व बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि महारानी अवंती बाई लोधी ने स्वतंत्रता संग्राम में अमिट योगदान दिया और देश की आन-बान-शान की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि महारानी अवंती बाई की गाथा नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है और हर भारतीय को उनसे देशभक्ति की सीख लेनी चाहिए।
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि महारानी अवंती बाई का जीवन बलिदान और साहस का प्रतीक है और उनकी जयंती हमें यह संकल्प दिलाती है कि हम राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी के बलिदान और योगदान को याद किया और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601