Uttar Pradesh

रेलवे कोविड वैक्सीनेशन के मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर में कोविड वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया

बरेली 29 जनवरी 2021 पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर में कोविड वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री अजय वार्ष्णेय ने चिकित्साकर्मियों का टीकाकरण का शुभारंभ फीता काटकर किया। सर्वप्रथम हाउस कीपिंग सहायक श्री राजकिशोर को टीका लगाया गया तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अरूण खुन्नू, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बी.एन.चैधरी के साथ-साथ चिकित्सालय के चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों का टीकाकरण किया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बी.एन. चैधरी ने बताया कि प्रथम चरण में लगभग-90 चिकित्साकर्मियों को निर्धारित प्रोटोकाल के अन्तर्गत वैक्सीन की पहली डोज दी गई। इसके लिए टीम को पूरी तरह प्रशिक्षित किया गया था तथा सभी चिकित्साकर्मियों को वैक्सीन के बारे में बताया जा चुका था। अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अजय वार्ष्णेय ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं असरदार है और अब तक कई लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है तथा कहीं से भी कोई गंभीर साईड इफेक्ट होने की खबर नहीं आई है। उन्होंने सभी चिकित्साकर्मियों से अपील की कि वे अफवाहों से बच के रहें, चिकित्सकों की निगरानी में यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है तथा सभी के रिकार्ड कंप्युटर में सुरक्षित रखे जा रहे हैं। सभी चिकित्साकर्मी बेहिचक वैक्सीन की दो खुराक लेकर अपने आप को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services