EducationUttar Pradesh

सेक्रेड हार्ट्स में अपग्रेडिंग सेरेमनी में फेट की धूम सेक्रेड हार्ट्स में दीक्षांत समारोह का आयोजन

बरेली : आज सेक्रेड हार्ट्स सीनियर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल में कक्षा के.जी. के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर इंदू शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
तत्पश्चात नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छोटे-छोटे बच्चों को ग्रेजुएट की गाउन पहन डिग्री लेते देख अभिभावक फूले नहीं समा रहे थे। इस अवसर पर कक्षा पी.एन.सी. से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ‘बाल मेला’ का आयोजन सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा।
मेले का उद्घाटन फन सिटी की डायरेक्टर अमिता अग्रवाल ने फीता काटकर व हवा में गुब्बारे उड़ा कर किया। लजीज पकवानों के साथ साथ गेम्स, क्राफ्ट आदि के स्टॉल मेले के सौन्दर्य में चार चाँद लगा रहे थे। बच्चों का घुड़सवारी करना, झूला झूलना, आइस्क्रीम खाते हुए घूमना आदि दृश्य सभी को भावविभोर कर रहे थे।

प्रधानाचार्या डॉ० उर्मिला वाजपेयी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। समारोह के इस अवसर पर बच्चों तथा अभिभावकों के लिए बहुप्रतीक्षित विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘मिरर’ का मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा विमोचन किया गया।

विद्यालय की निदेशिका राधा सिंह ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये प्यारे-प्यारे बच्चे हमारे देश का स्वर्णिम भविष्य हैं। हमें अभी से इनमें ऐसे संस्कार आरोपित करने चाहिए जो देश निर्माण में सहायक हों। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक निर्भय बेनीवाल ने अतिथियों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, खेल-कूद, मनोरंजन और सांस्कृतिक क्रिया-कलापों के माध्यम से विद्यालय बच्चों के शारीरिक, मानसिक और संवेदनात्मक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अमिता अग्रवाल, मनोरमा विग व कुलजीत बासु भी उपस्थित रहीं। प्रधानाचार्या डॉ उर्मिला वाजपेयी ने बच्चों को शुभाशीष देते हुए कहा कि बच्चे ईश्वर की सर्वोत्तम कृति हैं, इनके सर्वांगीण विकास के लिए माता-पिता, शिक्षक एवं समाज की हर इकाई को अपनी महती भूमिका का निर्वहन करना होगा जिससे एक सशक्त भावी पीढ़ी का निर्माण हो सके। कार्यक्रम की शोभा के रूप में नवेदिता बत्रा, जेबा खान एवं आशा काण्डपाल आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services