Government

IWC South Glory’s new branch IWC Glory Plus

इनरव्हील क्लब ग्लोरी प्लस द्वारा प्राथमिक स्कूल अटरिया सीबी गंज बरेली में

इनरव्हील क्लब ग्लोरी प्लस द्वारा प्राथमिक स्कूल अटरिया सीबी गंज बरेली में आज वृक्षारोपण किया गया l जिसमें कई प्रकार के पौधे लगाए गए और क्लब की महिलाओं ने पौधों के बारे में जानकारी दी महिलाओं का कहना है कि यदि हर व्यक्ति इस बात के लिए जागरूक हो जाए तो हमारा देश हरा-भरा और खुशहाल होगा l पेड़ों की कमी की वजह से हमारे देश का पर्यावरण दूषित हो गया है जिसका कुप्रभाव हम सब के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है l हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं हम सब यह प्रण लें कि एक दूसरे को जन्मदिन पर एक पौधा भेंट स्वरूप दिया करें हमारे क्लब की अध्यक्ष डॉ मधु गुप्ता ने स्कूल के बच्चों को प्रेरित किया l कि जो भी बच्चा एक एक पौधों की देखभाल करेगा एवं जिस बच्चे का पौधा सबसे अच्छा और हरा भरा होगा उसे क्लब की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा l

Related Articles

Back to top button