GovernmentUttar Pradesh

इन्वेस्ट यूपी और नॉर्वे-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

व्यापार संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन्वेस्ट यूपी और नॉर्वे-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एनआईसीसीआई) ने आज एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए ।

इन्वेस्ट यूपी और नॉर्वे-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एनआईसीसीआई) के एक प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
एमओयू पर इन्वेस्ट यूपी की ओर से इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश एवं नॉर्वे-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एनआईसीसीआई) की ओर से एनआईसीसीआई (निक्की) , ओस्लो, नॉर्वे के अध्यक्ष श्री हेल्गे ट्रिटी ने हस्ताक्षर किए।

यह रणनीतिक साझेदारी भारत-नॉर्वे व्यापार संबंधों को मजबूत करने के साथ साथ इन्वेस्ट यूपी और एनआईसीसीआई के बीच निर्बाध सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस एमओयू का उद्देश्य नॉर्वे तथा भारत के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना है। यह नॉर्वे-इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स (एनआईसीसीआई) के सदस्यों को विशेष लाभ एवं सहायता प्रदान करेगा, जिससे उत्तर प्रदेश में निवेश तथा परस्पर व्यापारिक सहयोग हेतु सर्वश्रेष्ठ माहौल बनेगा। पारस्परिक व्यावसायिक मीटिंग्स के माध्यम से, यह समझौता उत्तर प्रदेश में नॉर्वेजियन व्यवसायों के लिए निवेश के नए द्वार खोलता है, जो उत्तर प्रदेश के वैश्विक निवेश गंतव्य बनने के लक्ष्य को और अधिक मज़बूत करेगा|

यह साझेदारी इन्वेस्ट यूपी एवं नॉर्वे-इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स के बीच नियमित समन्वय एवं संयुक्त गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिससे राज्य में वैश्विक निवेश का निरंतर प्रवाह सुनिश्चित होगा।

टार्गेटेड बिज़नेस मीटिंग्स एवं नेटवर्किंग के माध्यम से, यह समझौता यूपी में नॉर्वेजियन व्यवसायों के लिए नए निवेश के नए द्वार खोलेगा, जो वैश्विक निवेश गंतव्य बनने के यूपी के लक्ष्य के साथ संरेखित है। इसके अलावा, यह साझेदारी नॉर्वेजियन कंपनियों को प्रदेश के बिज़नेस इकोसिस्टम के अनुकूल काम करने के लिए भी प्रेरित करेगा |

निवेश की गति को सुनिश्चित करने एवं आपसी व्यावसायिक संबंधों को मज़बूत करने के लिए, इन्वेस्ट यूपी एवं नॉर्वे-इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स नियमित आपसी समन्वय, संयुक्त गतिविधियों तथा व्यावसायिक मेल-मिलाप पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिससे राज्य में निवेश का निरंतर प्रवाह सुनिश्चित हो सके।

यह एमओयू उत्तर प्रदेश को शीर्ष वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने हेतु एक सशक्त पहल है, जिसमें नॉर्वे-इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स (एनआईसीसीआई) के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी की आर्थिक समृद्धि और इन्वेस्ट यूपी द्वारा स्थापित किये गए निवेश के अनुकूल माहौल पर दृढ़ विश्वास व्यक्त किया है। यह साझेदारी वैश्विक निवेशकों के प्रति यूपी की प्रतिबद्धता का उदाहरण है, तथा भारतीय और नॉर्वेजियन उद्यमों के लिए समान रूप से व्यापार के अवसरों को उपलब्ध कराती है ।

Related Articles

Back to top button