Jyotish

Infinix की तरफ से अपने दो पॉप्युलर स्मार्टफोन Infinix Hot 11s और Infinix Note 11s स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट का किया ऐलान

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix की तरफ से अपने दो पॉप्युलर स्मार्टफोन Infinix Hot 11s और Infinix Note 11s स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है। ग्राहक इस डिस्काउंट का लुत्फ Flipkart की Republic Day Sale में उठा पाएंगे। यह सेल 17 जनवरी 2022 से शुरू हो रही है। जो कि 22 जनवरी तक जारी रहेगी। प्राइम मेंबर इस सेल का लुत्फ एक दिन पहले 16 जनवरी 2022 से उठा पाएंगे।

कीमत और डिस्काउंट ऑफर 

Flipkart Rupublic Day Sale में Hot 11s स्मार्टफन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वही Infinix Hot 11s स्मार्टफन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में आएगा। इसी तरह Infinix Note 11s स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये की बजाय 12,999 रुपये में खरीद पाएंगे। जबकि Infinix 11s का 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में आएगा।

Infinix Hot 11s के स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Hot 11s स्मार्टफोन में 6.78 इंच की FHD+ प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है। जबकि टच सैमपलिंग रेट 180Hz है। फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में लेटेस्ट Android 11 आधारित XOS 7.6 का सपोर्ट मिलेगा। Infinix Hot 11s स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 50MP AI है। इसके आलावा फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, इस फोन के कैमरे से 2K Bokeh वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

Redmi Note 11s के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi NOTE 11s स्मार्टफोन में 6.95 इंच की पंच-होल फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन को 120Hz रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में Dar-Link 2.0 गेम बूस्ट टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया जाएगा। Red Note 11s स्मार्टफन में एक 50 MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जो कि क्वाड एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। जो 33W सेफ फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है।

Related Articles

Back to top button