Uttarakhand

उत्तराखण्ड कोविड-19 के दृष्टिगत विप्रो कम्पनी हरिद्वार द्वारा सी.एस.आर. मद से राज्य को

कोविड-19 के दृष्टिगत विप्रो कम्पनी हरिद्वार द्वारा सी.एस.आर. मद से राज्य को 150 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रदान किये गये। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड में इस सहयोग के लिए विप्रो कम्पनी का आभार व्यक्त किया।
     इस अवसर पर विधायक श्री आदेश चौहान, सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरेन्द्र गर्ग, विप्रो कम्पनी से श्री शरद सक्सेना, श्री अरविंद चौहान, श्री मिलन्द मारकंडे,  श्री श्री पुनिल वाधवा, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन से श्री कैलाश कांडपाल श्री सोबन सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button