GovernmentUttar Pradesh

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में जनपद आगरा के बटेश्वर में 1146 लाख रूपये की लागत से सांस्कृतिक संकुल का निर्माण कार्य पूरा

संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत जनपद लखनऊ में लोक एवं जनजातीय संग्रहालय के निर्माण हेतु 09 करोड़ 32 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इसी प्रकार अयोध्या शोध संस्थान में तुलसी स्मारक को अत्याधुनिक स्वरूप देेेने के लिए 1020.55 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। जनपद लखनऊ में निर्माणाधीन जनजातीय संग्रहालय का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है तथा अयोध्या में तुलसी स्मारक का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कल रविवार को दी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार माननीय अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में जनपद आगरा के बटेश्वर में सांस्कृतिक समारोह के आयोजन हेतु स्मृति संकुल का निर्माण 1146 लाख रूपये की धनराशि से किया गया है। इसकी गुणवत्ता की जांच क्यूसीआई कराने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि वृंदावन शोध संस्थान के भवन का जीर्णोद्धार 470 लाख रूपये की धनराशि से पूरा कराया गया है। इसकी गुणवत्ता जांच के लिए क्यूसीआई से कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा ग्राम सालेह नगर तहसील मलिहाबाद जनपद लखनऊ में भूमिदेव स्थान घटघटा बाबा पर प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए 251.69 लाख रूपये अवमुक्त किये गये हैं। इसका भी कार्य लगभग 83 प्रतिशत पूरा हो गया है। इसकी भी गुणवत्ता की जांच किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि जनपद बलिया विधान सभा क्षेत्र रसड़ा में स्थित नाथ बाबा मेला मैदान में रिटेनिंग वाल की मरम्मत तथा विभिन्न स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए 105 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इसका निर्माण उ0प्र0 पर्यटन विकास निगम लि0 द्वारा कराया जा रहा है। इसके अलावा जनपद लखनऊ में भारत रत्न डॉ0 भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण 3276 लाख रूपये से कराया जा रहा है। इसके सारे कार्य 95 प्रतिशत तक पूरे हो गये हैं।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि संत कबीर अकादमी की स्थापना मगहर जनपद में 2471.05 लाख रूपये से कराया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य 85 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन योजनाओं में कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता का पालन अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही थर्ड पार्टी द्वारा गुणवत्ता की जांच कराने के बाद ही क्लोजर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Back to top button
Event Services