Education

ईडी के सामने हाइजिया संचालक ने साधी चुप्पी, भाई व कर्मचारी पर फोड़ा ठगी का ठीकरा

UP Scholarship Scam बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में शैक्षणिक व मेडिकल संस्थानों पर छापेमारी के बाद ईडी की जांच लगातार आगे बढ़ रही है और एक के बाद एक नए तथ्य सामने आ रहे हैं। बता दें क‍ि हाइजिया संचालक ने ईडी के सामने चुप्पी साध रखी है।

UP Scholarship Scam ईडी ने बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में हाइजिया समूह के तीसरे संचालक इशरत हुसैन जाफरी उर्फ लकी से भी लंबी पूछताछ की है। हालांकि लकी जाफरी अधिकतर सवालों पर चुप्पी साधे रहा। बार-बार तबीयत खराब होने की बात कहकर लकी जवाब देने से बचता रहा।

छात्रवृत्ति की रकम को लेकर की गई धांधली के सवालों पर उसने सारा ठीकरा अपने भाई इजहार हुसैन जाफरी व कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता पर फोड़ता रहा। ईडी की जांच में वह सहयोग नहीं कर रहा है। बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी ने कई शैक्षणिक व मेडिकल संस्थानों पर छापेमारी की थी।

ईडी ने मामले में हाइजिया समूह के संचालक इजहार हुसैन जाफरी व अली अब्बास के अलावा कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया था। तीसरे संचालक लकी जाफरी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था पर वह सामने नहीं आ रहा था।

लकी जाफरी ने कोर्ट से अग्रिम जमानत हासिल करने का प्रयास भी किया था पर उसकी अर्जी खारिज हो गई थी। ईडी प्रयागराज ने तीन दिनों तक लकी जाफरी को अलग-अलग समय पर बुलाकर पूछताछ की पर अधिकतर सवालों पर चुप्पी साधे रहा।

ईडी कुछ बिंदुओं पर जांच के बाद उसके विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई करेगा। अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के घाेटाले में ईडी अगली कड़ी में 20 और कालेजों की जांच आरंभ करने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Event Services