मेरो खोए गयो बाजूबंद रसिया होली में …

संवाददाता- प्रेम आर्यन
बरेली : मुनीश कुमार राजपूत के निवास संजय नगर त्रिमूर्ती पर श्री राधा नाम संकीर्तन एवं फाग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुकेश पांडे के नेतृत्व में उनकी गायक मंडली के द्वारा सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए वृंदावन धाम से आए कलाकार रसिक मंडल की भरपूर आनंद करने वाली श्री राधा युगल सरकार के भावपूर्ण गीत एवं होली के गीत प्रस्तुत किए गए इस पर सभी श्रोता भक्त भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे लगभग 4 घंटे चले फाग महोत्सव में होली के रसिया, आज ब्रज में होरी है रसिया
ऐसी होली मैं खिलाऊ याद छठी का दूध दिलाऊ
एवं बहु प्रचलित होली का गीत
मेरा खोई गयो बाजूबंद
जैसे होली के गीत गाए गए इसमें भक्तिमय गान नृत्य करते हुए आरती के साथ समापन हुआ
कार्यक्रम में मुख्तया
पंडित मुकेश पांडे श्री भगवती प्रसाद शास्त्री, दिल्ली से आए श्रेयांश मणि वृंदावन धाम से पधारे रसिकजन जिन्होंने अपने नृत्य से भगवान के आगे मधुर प्रस्तुति दी कार्यक्रम के अन्त में भोग आरती के साथ विश्राम आरती और प्रसाद वितरण किया गया
संयोजक मुनीश कुमार राजपूत ने आए हुए सभी कलाकारों का एवं भक्तों का स्वागत सत्कार किया तथा भोजन ग्रहण कराया अंत में प्रसादी लेकर सब फिर से मिलने का वादा करके शुभ होली का अभिवादन देकर विदा किया I

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601