लखनवी चिकनकारी से जुड़ा रहा हूं, व्यवसायियों की सभी समस्या का होगा समाधान: श्री आशुतोष टंडन
माननीय नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी श्लखनऊ चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशनश् के वार्षिक अधिवेशन-2021 में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मंत्री जी ने दीप प्रज्वलित कर की।
रोहिया बैंक्वेट हॉल, निकट कोनेश्वर महादेव चैराहा, चैक में इस अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय नगर विकास मंत्री के साथ-साथ विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव (लखनऊ पश्चिम), डॉ. नीरज वोरा (विधायक, लखनऊ उत्तर), श्री मुकेश शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष के साथ श्री नीरज सिंह, युवा भाजपा नेता ने शिरकत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी ने कहा, श्चिकनकारी व्यवसाय से मैं भी जुड़ा रहा हूं। इस व्यवसाय से जुड़े सभी व्यवसायियों की समस्याओं को दूर करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
गौरतलब हो कि 400 वर्ष पुरानी लखनवी चिकनकारी का व्यवसाय विदेशों तक फैला हुआ है। लखनऊ चिकनकारी हेंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के इस अधिवेशन में एचएसएन कोड, जीएसटी को वर्तमान 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करना और ओडीओपी स्कीम पर चर्चा के साथ- साथ सदस्यता प्रमाण पत्र का वितरण किया। अधिवेशन में मुख्य रूप से हर प्रसाद अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, शालू टंडन, प्रमेश रस्तोगी, जितेंद्र रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601