Uncategorized

मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे पर ‘मैं हूँ पैड वूमन’ अभियान शुरूबरेली

मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे पर ‘मैं हूँ पैड वूमन’ अभियान शुरू
बरेली। टमोटिया एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने
मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे पर “जी हां! मैं हूँ पैड वूमन” अभियान शुरू किया है। बालिकाओं-महिलाओं को लम्बे समय से निशुल्क सेनेटरी पैड बांट रहे समाजसेवी डॉ सौरभ अग्रवाल ने बताया, सैनिटरी पैड के इस्तेमाल के लिए महिलाओं को जागरूक करने का यह महा अभियान शुरू होने जा रहा है। आज इसको लॉन्च किया गया है। हालांकि आधिकारिक रूप से यह पहली जून से 15 जून तक चलेगा। अधिक से अधिक महिलाओं को सैनिटरी पैड के इस्तेमाल को प्रेरित करना और पैड के इस्तेमाल को लेकर झिझक को तोड़ना इस अभियान का उद्देश्य है। कोई भी महिला इस अभियान से जुड़ सकती है। बस उन्हें सेनेटरी पैड खरीद कर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को उसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करना है। महिलाओं को प्रेरित करते समय ली गई सेल्फी 15 जून तक 9259111316नंबर पर भेजिए। अलग-अलग बालिकाओं-महिलाओं के साथ अधिक से अधिक सेल्फी भेजने वाली महिलाओं को टमोटिया ट्रस्ट “पैड वूमन” का खिताब देगा। सेल्फ़ी भेजते समय व्हाट्सएप मैसेज में अपना नाम, व्यवसाय, पता और फोन नंबर लिखना न भूले।

Related Articles

Back to top button