इस दौरान हिन्दुस्तान क्रिकेट लीग मैच के दौरान रविवार को स्टेडियम में ट्रायल के लिए पहुंचे कप्तान महफूज खान, माजिद। खिलाड़ियों का चयन स्टेडियम में सेलेक्टर वरिष्ठ क्रिकेट कोच ओपी कोहली, संजीव दीक्षित और धर्मेंद्र शर्मा ने किया। हिन्दुस्तान हसन खान, राहुल कपूर के साथ ही मेंटर इकराम कुरैशी, मोहम्मद इमरान, कमलकांत बेलवाल,नितेश भारद्वाज, नाजिम अली, मोहम्मद कमर, नितिन धवन, रवि सविता, ललित मोहन मोहम्मद यूसुफ, आदि मौजूद रहे।
लीग में डीजी इंफ्रा चैलेंजर, इनवर्टिस हॉक्स, जावा के जिगर वाले, फ्यूचर दबंग रेडिसन रॉयल्स, ग्लोबल पिच समेशर्स, गंगा ज्योति नाइट राइडर्स और निहाल श्याम लायंस टीमें हिस्सा लेंगी। इनवर्टिस यूनिवर्सिटी, जावा येजदी मोटरसाइकिल, रेडिसन होटल, और गोपाल भोग क्वालिटी फूड प्रोडक्ट का आयोजन में विशेष योगदान है।
बड़े सहयोगी के रुप में राजश्री ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, एसआरएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और फ्यूचर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस हैं। दरबार-ए-खास, इंडियन ऑयल, एकेसी, पीके नमकीन, और केसीएमटी भी सहयोगी हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601