Politics

भाजपा संविधान का सम्मान करती तो योगी जी को मुख्यमंत्री पद से हटा देती- शाहनवाज़ आलम

Had BJP respected the Constitution, it would have removed Yogi ji from the post of Chief Minister - Shahnawaz Alam

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने लखनऊ के चौक रोड और टेढ़ी पुलिया पर फल विक्रेताओं के ठेलों पर संविधान की प्रस्तावना की फोटो लगाकर देश की एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया। अल्पसंख्यक विभाग का यह प्रदेश व्यापी अभियान है।

अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि योगी सरकार का फल के ठेले वालों से धार्मिक पहचान उजागर करने का आदेश संविधान विरोधी था जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी। यह संविधान के सर्वोच्चता को स्थापित करने वाला फैसला था। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था या भाजपा को उन्हें हटा देना चाहिए था। लेकिन भाजपा ने संविधान विरोधी होने के कारण उन्हें नहीं हटाया।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस पूरे प्रदेश में खासकर काँवड़ यात्रा के रूट पर संविधान की प्रस्तावना की फोटो फल के ठेलों पर लगायेगी और यह संदेश देगी की भाजपा सरकार द्वारा समाज को विभाजित करने का कोई भी षड्यंत्र कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों की राजनीतिक एकता से डरी हुई है और इसे तोड़ने के लिए ही ऐसे संविधान विरोधी काम कर रही है।

इस कार्यक्रम में लखनऊ शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ शहज़ाद आलम, अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शमीम खान, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष शावेज़ अहमद, जिला अध्यक्ष ज़ुबैर खान, अजय वर्मा, नोमान, मनीष जायसवाल, प्रमोद दुबे, सुरेंद्र सक्सेना, डॉ. मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नईम, तौकीर अहमद समीर खान, मोहम्मद शान गनी, काशिफ सिद्दीकी. शमशेर मलिक आरिफ मिज्जन, अल्ताफ, उस्मान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button