National

डेटिंग ऐप से की जान पहचान, 16 युवकों से प्यार और उनके ही घरों में युवती ने की चोरी

27 साल की एक पढ़ी-लिखी युवती ने डेटिंग ऐप के जरिए 16 लोगों से पहले जान पहचान बढ़ाई और फिर प्यार का नाटक करती थी। इसके बाद चोरी करती और गायब हो जाती। इस तरह कर युवती ने करीब 15,25,000 तक का माल उड़ाया है।

जब इस मामले का खुलासा हुआ तो हर कोई दंग रह गया। लड़की का नाम ‘सयाली काले’ बताया जा रहा है। मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो पुणे के पास पिंपरी चिंचवड इलाके रहने वाली इस लड़की की महामारी के दौरान नौकरी चली गई थी।

इसके बाद युवती ने गुजारा करने के लिए गलत रास्ता चुना। सयाली काले ने टिंडर और बंबल डेटिंग ऐप से 16 युवाओं को प्यार के जाल में फंसाया। उसके बाद उनके घर मे दाखिल होकर खाने-पीने की चीजों में बेहोशी की दवा मिलाकर घर से कीमती सामान चुराती थी।

इस तरह मामला खुला-

चेन्नई के अशीष कुमार ने पिछले हफ्ते पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सयाली ने डेटिंग ऐप के जरिए अशीष कुमार से जान-पहचान की थी। उसके बाद उसे पुणे बुलाया और एक होटल में जाने के बाद, अशीष कुमार को कोल्डड्रिंक में नशीली चीज घोलकर पिला दी। फिर उसके शरीर से गहने और नकद राशि लूट ली, ऐसी शिकायत दर्ज की गई है।

पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में पता चला है कि 16 युवाओं को किस तरह प्यार के जाल में फंसाकर लूटा है। पुलिस ने अपील की है कि सयाली ने जिस किसी के साथ धोखा किया है वह सामने आए और इसकी शिकायत दर्ज करवाए।

कई लोगों ने दर्ज की शिकायत-

चार लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अब तक इस महिला से सोने के गहने और कीमती सामान मिलाकर 15,25,000 कीमत का चोरी का माल बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: पति-पत्नी के बीच आई जेठानी, कहा-अगर बनाए संबंध तो…

यह भी पढ़ें: खूबसूरती बनी इस लड़की की दुश्मन, चुकानी पड़ी बड़ी कीमत…तस्वीरें हुई वायरल…

Related Articles

Back to top button
Event Services