स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रख्यात दलित चिन्तक,
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रख्यात दलित चिन्तक, समाजसेवी, दलितों के उत्थान के लिए आजन्म संघर्षरत रहने वाले भारत के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री व राजनेता बाबू जगजीवन राम की जयन्ती आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनायी गयी।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी एवं अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 श्री प्रदीप नरवाल ने बाबू जगजीवन राम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबू जगजीवन राम का जीवन सदैव दलितों, गरीबों, शोषितों, वंचितों के उत्थान में समर्पित रहा। वह केन्द्रीय सरकार में कई विभागों के मंत्री रहे, कई संगठनों के संस्थापक के रूप में अपने गुरूतर दायित्वों का निर्वहन किया।
अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सहप्रभारी उ0प्र0 श्री प्रदीप नरवाल ने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी ने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए दलितों के उत्थान में उल्लेखनीय योगदान दिया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन श्री दिनेश सिंह, अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष श्री तनुज पुनिया, श्रीमती सिद्धिश्री, श्री दिलीप रावत, श्री भीष्म जी, श्री संदीप सिंह आदि कांग्रेसजनों ने बाबू जगजीवन राम को पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601