अरूणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल, पूर्व मंत्री रहे श्री माता प्रसाद जी के निधन पर, अजय कुमार लल्लू जी ने गहरा शोक व्यक्त किया
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, अरूणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल, पूर्व मंत्री रहे श्री माता प्रसाद जी, जनपद जौनपुर (97 वर्षीय) के आज हुए निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
स्व0 माता प्रसाद जी की अंत्येष्टि के मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की ओर से प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन श्री दिनेश सिंह ने शमशान घाट(भैंसा कुण्ड) पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री पी0एल0 पुनिया, श्री छोटे लाल चैरसिया, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री जाफर मूसा सहित तमाम लोग अंत्येष्टि में शामिल हुए और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्व0 माता प्रसाद के निधन की सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शोक सभा आयोजित की गयी एवं शोक प्रस्ताव पारित कर दो मिनट मौन रहकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि स्व0 माता प्रसाद जनपद जौनपुर के मछलीशहर के कजियाना मोहल्ले के निवासी थे। वह शाहगंज(सु0) वि0स0 क्षेत्र से कंाग्रेस पार्टी के 1957 से 1974 तक पांच बार विधायक रहे। वर्ष 1980 से 1992 तक 12 वर्ष एमएलसी रहे तथा इसी दौरान वर्ष 1988 से 89 तक पं0 नारायण दत्त तिवारी जी की सरकार में राजस्व मंत्री रहे तथा 21 अक्टूबर 1993 से 31 मई 1999 तक अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में सार्वजनिक की सेवा की।
शोक सभा में प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से प्रदेश कंाग्रेस के प्रभारी प्रशासन श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री प्रमोद सिंह, श्री बृजेश कुमार सिंह, श्री रमा शंकर द्विवेदी, श्री संजय सिंह, श्री राकेश पाण्डेय, श्री आशीष अवस्थी सहित भारी संख्या में कंाग्रेसजनों ने भावभीनी श्रद्धंजलि अर्पित की।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601