Uttar Pradesh

सरकार पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों का संज्ञान लेकर इसका हल निकाले: मायावती

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार से पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों का संज्ञान लेकर तत्काल समस्या का समाधान करने की मांग की है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि देश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमत पर सरकारी नियंत्रण हटने के बाद इनके दाम बेलगाम होकर तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे हर जगह हाहाकार मचा हुआ है व जनता का जीवन अति-दुःखी व त्रस्त है।

उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति की गंभीरता का संज्ञान लेकर इसका हल निकाले। बसपा अध्यक्ष ने कहा है कि केन्द्र व राज्य सरकारें पेट्रोल व डीजल पर अतिरिक्त करों की जो मनमानी वृद्धि कर रही हैं उससे ही इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं। इससे करोड़ों गरीब व बेरोजगार जनता पर सीधा बोझ पड़ रहा है। उन्होंने सवाल किया है कि क्या संविधान ने ऐसी ही ’कल्याणकारी सरकार’ का सिद्धान्त सुनिश्चित किया गया है?

दरअसल, पेट्रोल, डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से जनता परेशान है। देश के कई शहरों में तो इसके दाम 100 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक हो गए हैं। ऐसे में देश की जनता राहत की उम्मीद से सरकार की तरफ देख रही है।

Related Articles

Back to top button
Event Services