लखनऊ में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट्स एसोसिएशन द्वारा ध्वजारोहण

लखनऊ, 15 अगस्त 2025 — 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट्स एसोसिएशन ने आज ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन संगठन के प्रांगण में हुआ, जहाँ देशभक्ति के माहौल में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री संदीप बंसल, श्री अमित टंडन, संगठन के अध्यक्ष श्री संजीव अग्रवाल, श्रीमती शालू टंडन, श्री जितेंद्र रस्तोगी सहित लखनऊ के सभी प्रमुख चिकनकारी व्यापारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और भारतीय हस्तशिल्प, विशेषकर लखनऊ की पारंपरिक चिकनकारी कला के संरक्षण और संवर्धन पर बल दिया। उपस्थित लोगों ने देश की प्रगति और स्थानीय कारीगरों के हित में मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
ध्वजारोहण के बाद मिठाई वितरण और सामूहिक राष्ट्रभक्ति गीतों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601