एकता कपूर नागपुर में खोलेंगी फिल्म स्टूडियो, गडकरी ने की घोषणा

नागपुर | टाइम्स ऑफ इंडिया ब्यूरो
टीवी और वेब की क्वीन एकता कपूर अब महाराष्ट्र के नागपुर में फिल्म स्टूडियो स्थापित करने पर विचार कर रही हैं। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान दी।
गडकरी ने कहा, “नागपुर अब सिर्फ एक औद्योगिक शहर नहीं, बल्कि एक उभरता हुआ रचनात्मक केंद्र भी बन रहा है। हमने एकता कपूर जी से आग्रह किया कि वे यहां फिल्म स्टूडियो की स्थापना करें, जिससे क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर पैदा हो सकें और स्थानीय टैलेंट को पहचान मिले।”
सूत्रों के अनुसार, अगर यह परियोजना साकार होती है तो नागपुर को मुंबई और हैदराबाद के बाद भारत के प्रमुख फिल्म निर्माण हब्स में गिना जाने लगेगा। एकता कपूर पहले से ही बालाजी टेलीफिल्म्स और ALTBalaji जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए मीडिया इंडस्ट्री में गहरी पैठ बना चुकी हैं।

इस कदम को विदर्भ क्षेत्र में मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की संभावना को नया आयाम देने वाला बताया जा रहा है।




