Uttar Pradesh

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के संग चाय पर मोदी सरकार की नीतियों की चर्चा

बरेली : दातागंज/आंवला लोकसभा जनसंवाद यात्रा के क्रम में एडवोकेट रविंद्र विक्रम सिंह समरेर उज्ज्वला योजना के लाभार्थी के घर गए लाभार्थियों के संग चाय पर मोदी सरकार की नीतियों की चर्चा की इससे पूर्व गांव के ग्रामीणों ने एडवोकेट रविंद्रविक्रम सिंह का फूल माला पहनकर स्वागत किया
समरेर गांव में वाला जन संवाद यात्रा के संयोजक एडवोकेट रविंद्र विक्रम सिंह उज्ज्वला योजना की लाभार्थी प्रेमवती पत्नी भोपाल के घर गए यहां पर उन्होंने नन्ही पत्नी जसवीर कमला देवी पत्नी कल्याण कुमार सिंह शकुंतला पत्नी झंकार कुमार से बात की योजना की लाभार्थी प्रेमवती पत्नी भोपाल से पूछा जब से गैस का कनेक्शन मिला है उसके बाद से क्या-क्या दिक्कत है कम हुई है लाभार्थी प्रेमवती ने सबसे पहले रसोई में जाकर चाय बनाई चाय लेकर वापस आई तो बताया की सबसे बड़ा तो सुकून यह मिला है कि कोई रिश्तेदार आ जाता है चाय बनाने के लिए चूल्हा और नहीं जलाना पड़ता लाभार्थी प्रेमवती ने यह भी बताया मोदी सरकार की सबसे अच्छी बात यह है कि विकसित यात्रा में तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी ग्रामीणों को मिल रही है!

Related Articles

Back to top button