Uttar Pradesh

कथक शिक्षक की दोहरी नौकरी पर विभागीय आदेश

लखनऊ-: सामाजसेवी, रंगकर्मी, नाटय गुरु और थियटर एंड फिल्म वेल्फेयर एसोसियशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने आज हजरतगंज लखनऊ स्थित दिलीपपुर टॉवर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश जो कला एव संस्कृति के लिए उत्तर प्रदेश ही नही संपूर्ण भारत मे अपना परचम लहरा रहा है, ज्ञातव्य हो कि संस्कृति विभाग के अधीनस्थ सभी संस्थान, अकादमियों एवं निर्देशालय में ट्रेवल एजेंसी के माध्यम से गाड़ी मंगा कर प्रति माह लाखों रुपये का भुगतान विभाग से करा कर अनाधिकृत लाभ ले रहे हैं।
वर्तमान ईमानदार सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के राम राज्य मे एवं माननीय मंत्री जी संस्कृति एवं पर्यटन एवं
प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग के द्वारा संस्कृति विभाग के अधीनस्थ सभी संस्थान एवं अकादमियों मेंशासकीय अधिकारियों की भांति गाड़ियों एवं अन्य सुविधाओं का लाभ अनुमन्य नहीं होने के बाद भी भष्ठाचार घोटाला और कमीशन खोरी कर वर्तमान एवं पूर्व में ली गई सुविधाओं पर किये गए करोडो रुपये के भुगतान किये जाने की जाँच कराकर वसूली नही कराए जाने का आदेश पारित किये जाने पर व 8 सितंबर 2023 से लेकर आज तक निदेशक, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग डॉ शोभित नाहर के द्वारा कोई भी उचित कार्य नही किये जाने और वर्ष 2025 मे अकादमी के चार क्रमचारियो के सेवानिवृत होने के साथ ही कथक केन्द्र मे स्थाई निर्देशक के लिए भी वर्तमान निदेशक डॉ शोभित नाहर के द्वारा एक वर्ष मे कोई कार्यवाही नही कराई गयी है यहाँ पर यह भी ज्ञातव्य कराना है कि कथक केन्द्र मे एक कथक टीचर जो एक स्कूल में जॉब करने के साथ ही कथक केन्द्र मे भी जॉब कर रही है और वर्षो से कथक केन्द्र मे जॉब करने वाली टिचरो के बराबर ही सैलरी संस्कृति विभाग के एक प्रमुख अधिकारी के मौखिक आदेशानुसार दिया गया है के लिए भी वर्तमान निदेशक डॉ शोभित नाहर के द्वारा कोई कार्यवाही नही कराई गई है इस तरह के भष्ठाचार घोटाले और कमीशन खोरी आदि के लिए सामाजसेवी, रंगकर्मी, नाटय गुरु और थियटर एंड फिल्म वेल्फेयर एसोसियशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने बताया कि बहुत जल्दी ही उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग के उपरोक्त मुद्दों पर GPO पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा

Related Articles

Back to top button