GovernmentPunjab

“पंजाब के किसानों से धोखा: तरूण चुग ने भगवंत मान को वादाखिलाफी पर घेरा”

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि किसानों से किए गए वादों का क्या हुआ? चुग ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के किसानों को छह फसलों पर एमएसपी का टॉप-अप देने का वादा किया था, लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने सवाल उठाया कि आधुनिक और उच्च उपज वाले बीज देने का जो दावा किया गया था, वह कहां है?

चुग ने कहा कि किसानों के कर्ज माफ करने का वादा भी जुमला साबित हुआ और अब तो 36 महीने बीत चुके हैं, लेकिन किसान आज भी इंतजार कर रहे हैं कि उनके कर्ज कब माफ होंगे। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने किसानों को धोखा दिया है और अब जनता इसका जवाब मांग रही है।

केजरीवाल की ऐशपरस्ती का बोझ कब तक उठाएगा पंजाब? चुग ने कहा कि दिल्ली में जनता को धोखा देने के बाद अब अरविंद केजरीवाल पंजाब को लूटने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की शराब नीति के जरिए मासूम पंजाबियों को लूटा जा रहा है और यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है।

ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री और सभी विधायकों का नार्कोटिक्स टेस्ट हो! चुग ने कहा कि पंजाब सरकार तीन साल तक सोती रही और अब जाकर ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू करने की बात कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि आखिर मान सरकार को तीन साल क्यों लग गए जागने में? अगर पंजाब सरकार वाकई में गंभीर है, तो सबसे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान और सभी विधायकों को नार्कोटिक्स टेस्ट कराना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो कि वे खुद इस समस्या से मुक्त हैं या नहीं।

चुग ने कहा कि अब आपदा सरकार के जाने का समय आ गया है और पंजाब के किसान इंतजार कर रहे हैं कि उनके साथ किए गए वादे कब पूरे होंगे।

Related Articles

Back to top button