दान उत्सव हलवासिया कोर्ट में संपन्न
दान उत्सव सप्ताह भारत का बहुत ही पुराना दान देने का त्यौहार है जो 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जाता है।
लखनऊ,7 अक्टूबर,2020
भारत का बहुत ही पुराना दान देने का त्यौहार है जो 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जाता है। इसका उद्देश्य उन लोगों में खुशी और मदद देना है, जिन्हें मदद और समर्थन की आवश्यकता है, और यह मदद हमें भी खुशी प्रदान करती है।
आज दान उत्सव का कार्यक्रम हलवासिया कोर्ट में संपन्न हुआ जिसमें डीफ (बघिर)महिला कल्याण फाउंडेशन की अध्यक्ष माधुरी हलवासिया के सहयोग से इनर व्हील क्लब ‘प्रेरणा’ लखनऊ की अध्यक्ष रूचि मिश्रा ने लगभग 50 श्रवण बाधित महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता उत्पाद वितरित किए। इस महामारी के दौरान मददगार महिला संगठनों के लिए यह एक बड़ा संदेश है कि वे आगे बढ़कर जरूरतमंद महिलाओं की मदद करें।
इस अवसर पर निवेदिता सिंह, राधिका कृपलानी, मिनी गोपाल ,सोनिया रस्तोगी ,उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन मूक बधिर भाषा अनुवादक शबाना ने किया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601