GovernmentUttar Pradesh

‘‘अंतर्राष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव’’ से पूर्व कर्टेन रेजर कार्यक्रम का आयोजन

‘‘अंतर्राष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव’’ का आयोजन 15 से 20 नवम्बर, 2024 तक संगीत नाटक अकादमी में किया जा रहा है। इस उत्सव के शुभारंभ से पहले कल 13 नवम्बर, 2024 को लोकभवन स्थित मीडिया सेंटर में मध्याह्न 12ः00 बजे से कर्टेन रेजर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।


समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरूण, राज्यमंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, श्री संजीव कुमार गोंड, प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन, श्री मुकेश मेश्राम तथा प्रमुख सचिव, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, डॉ0 हरिओम उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्षां से प्रारंभ की गई इस भव्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग तथा संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button