Exhibition

क्रिएशन्स स्कूल में दो दिवसीय दिवाली कार्निवल का रंगारंग आयोजन

बरेली, 16 व 18 अक्टूबर – क्रिएशन्स स्कूल में इस वर्ष दिवाली का उल्लास दोगुना रहा। स्कूल ने दो दिवसीय दिवाली कार्निवल का आयोजन किया – 16 अक्टूबर को एकता नगर शाखा तथा 18 अक्टूबर को आकांक्षा एन्क्लेव शाखा में।

इस विशेष अवसर पर बच्चों और अभिभावकों ने मिलकर ‘संस्कार और संस्कृति’ को साकार किया। छोटे बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से सुंदर आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क्स बनाए, दीयों को सजाया और पारंपरिक गतिविधियों में हिस्सा लिया। पूरे परिसर में उत्सव का मनमोहक दृश्य नजर आया।

कार्निवल में सभी ने रोमांचक खेल, झाँकियाँ, स्वादिष्ट व्यंजन और खरीदारी का भरपूर आनंद लिया। हर ओर उल्लास और उमंग का वातावरण छाया रहा। बच्चों ने अपनी भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ाव महसूस किया और संदेश दिया कि दिवाली केवल रोशनी का ही नहीं बल्कि संस्कार और संस्कृति का भी पर्व है।

इस अवसर पर डायरेक्टर श्री मनीष टंडन, चेयरपर्सन श्रीमती ऋचा टंडन तथा अकादमिक डायरेक्टर श्री पारस टंडन ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से भी जोड़ते हैं।

कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों की कड़ी मेहनत और रचनात्मक प्रयासों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन और सृजनात्मक सोच के कारण ही बच्चों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ कार्निवल में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button