जीआरएम स्कूल जूनियर विंग नैनीताल रोड ब्रांच में अपग्रेडिंग सेरेमनी का रंगारंग आयोजन …

बरेली : जीआरएम जूनियर विंग नैनीताल रोड में कक्षा प्री एन सी के छात्रों की अपग्रेडिंग सेरेमनी ( प्रथम प्रोन्नति समारोह) का भव्य आयोजन प्रधानाध्यापक रणवीर सिंह रावत नैनीताल ब्रांच एवं जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना के सतत और सराहनीय निर्देशन में हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूर्वजों के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ । प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली,रिद्धि अग्रवाल और निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने मुख्य अतिथि ए मनिकंदन ,वाइस चेयरमैन, बी डी ए का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया।

निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति के लिए जी आर एम परिवार की ओर से स्वागत किया और कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए सभी को बधाई दी ।प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष एवं आत्मनिर्भरता विद्यार्थियों को सफलता के शिखर पर ले जाने में बहुत महत्वपूर्ण हैं इसलिए विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उन्हें स्वयं प्रयास करने दें। ‘अभिनंदन गीत’ के माध्यम से नन्हे मुन्नों ने अपनी कर्णप्रिय एवं लय- तालबद्ध गायिकी से अतिथियों एवं दर्शकों का ज़ोरदार स्वागत कर सबके दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी ।कक्षा नर्सरी एवं केजी के छात्रों ने ‘शिव स्तुति’ में अपनी उभरती कला का अद्वितीय प्रदर्शन कर पूरे प्रांगण को शिवमय कर दिया I
‘रंगीलो राजस्थान’ में बच्चों की अद्भुत और आकर्षक प्रस्तुति ने रंग बिखेर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम के मध्य कक्षा प्री एन सी के छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ स्मृति चिन्हों का गणमान्य अतिथियों द्वारा वितरण किया गया।प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली ने नन्हे कलाकारों के जोश, उत्साह और शिक्षिकाओं के अथक निरंतर प्रयास की सराहना की।मुख्य अतिथि वाइस चेयरमैन, बी डी ए, ए मनिकंदन ने भाषण के दौरान नन्हे-मुन्ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि अभिभावक स्वयं के थोड़े सुख के लिए बच्चों को अनावश्यक मोबाइल का उपयोग न करने दें और उनके साथ अधिकाधिक समय व्यतीत करें एवं उन्हें विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें । प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह समारोह प्री एन सी के छात्रों के जीवन का बहुत महत्वपूर्ण , अविस्मरणीय एवं गौरवमयी क्षण है जो उनकी सफलता और उपलब्धियों को दर्शाता है। प्रत्येक बच्चा प्रतिभासंपन्न है, हमारी जागरूकता और सजगता उसे निखार कर कामयाब बना सकती है।कार्यक्रम के अंत में प्री एन सी के छात्रों का मंच पर सामूहिक आगमन और अनुशासित प्रस्थान कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र रहा क्योंकि उनकी इस गतिविधि ने आज के कार्यक्रम के विषय ‘ केटरपिलर्स टर्निंग इन टू कॉन्फ़िडेंट बटरफ़्लाईस” को सार्थक किया ।
जूनियर विग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना ने समारोह का समापन उपस्थित गणमान्य अतिथियों को अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए धन्यवाद के साथ किया।
कर्मठ शिक्षिकाओं रितु गुप्ता एवं मीनू शर्मा के सफल निर्देशन में नन्हे मुन्ने संचालकों लाएबा फ़ातिमा ,अर्णव आर्य श्रेष्ठ, हनिश्का सब्बरवाल , अयाति यादव, विराज सक्सेना, अर्चिन मयंक अरोड़ा , आरव गंगवार, अवंतिका सुनील, रूशांक सिंह ,वान्या दीक्षित एवं रिद्धमान गोयल ने शानदार संचालन से सभी का मन मोह लिया ।शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए सार्थक, श्रेया गंगवार ,संस्कृति, ख्याति ,एकाग्र ,अर्णव, ऐश्वर्या , अग्रिशा को नियमितता का पालन करने के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कशिका सब्बरवाल और सिल्की अरोड़ा ने सफलतापूर्वक किया। तालियों से गुंजायमान प्रांगण और अभिभावकों के प्रफुल्लित चेहरों ने कार्यक्रम की भव्यता और सफलता को प्रमाणित किया । गुलाब राय ट्रस्ट की चेयरपर्सन श्रीमती ऊषा रानी अग्रवाल , प्रेसिडेंट रवि कुमार अग्रवाल, जया अग्रवाल, पारुल अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी प्रभावशाली उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601