सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में कहा- जीरो टालरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचारियों पर हो कठोर कार्रवाई
मुख्यमंत्री कार्यालय अब विजिलेंस जांचों की अब प्रति माह समीक्षा करेगा। बता दें कि समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि जीरो टालरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचारियों पर कठोर कार्रवाई हो। इसी के साथ साइबर अपराधों पर नकेल के लिए जिला स्तर पर कदम बढ़ाए जाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टालरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचार के मामलों में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए हैं। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की जांचों की अब हर माह समीक्षा होगी। याेगी ने विजिलेंस अधिकारियों को हर माह जांच/विवेचनाओं की प्रगति रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
योगी ने यूपी 112 तथा महिला व बाल संरक्षण संगठन के बाद बुधवार को पांच कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर राज्य विशेष अनुसंधान दल (एसएसआइटी), विजिलेंस व साइबर क्राइम की समीक्षा की। तीनों ही शाखाओं के अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण भी दिए। योगी ने कहा कि एसएसआइटी व विजिलेंस लंबित जांच/विवेचनाओं को समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता व गोपनीयता के साथ पूरा करें।
विजिलेंस हर माह मुख्यमंत्री कार्यालय को जांच/विवेचनाओं से अवगत कराए। भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे लोगों की जांच कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही जांच एजेंसियों में तैनात पुलिसकर्मियों को आधुनिक तकनीक का ज्ञान कराया जाए। बुनियादी ढांचे व लाजिस्टिक्स की जरूरतों को पूरा किया जाए।
योगी ने साइबर क्राइम की भी समीक्षा की। कहा कि साइबर अपराध के नियंत्रण व रोकथाम के लिए जोन तथा जिला स्तर पर गठित की गईं साइबर सेल का प्रभावी उपयोग किया जाए। सभी थानों पर साइबर हेल्प डेस्क की मदद से साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। गृह मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित विभिन्न पोर्टल का भी प्रभावी उपयोग किया जाए। इसके लिए पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण की गति भी तेज की जाए।
साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किए जाने का भी निर्देश दिया। कहा कि साइबर सेफ पोर्टल के माध्यम से साइबर अपराध के मामलों में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। हर माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन भी किया जाता है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601