EducationGovernmentUttar Pradesh

स्मार्ट सिटी सभागार पहुंचे स्टडी हॉल स्कूल के बच्चे, देखने स्मार्ट सिटी द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं

स्मार्ट सिटी लखनऊ द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं को देखने के लिए आज स्टडी हॉल स्कूल के बच्चे स्मार्ट सिटी सभागार में एकत्रित हुए। इस दौरान कूड़े के प्रबंधन के साथ सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा को कैसे पुनः उपयोग हेतु कैसे बनाया जा सकता है इसके बारे में जानकारी लिया। इस दौरान इंद्रजीत सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी बच्चों को iccc, itms और रोड ट्रैफिक के कंट्रोलिंग के बारे में बताया। एस बी एम से शशांक पांडेय ने बताया कि कूड़े के प्रबंधन के माध्यम शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। स्मार्ट सिटी की तरफ से पवन श्रीवास्तव ने बच्चों को iccc और itms के बारे में जानकारी दिया। बच्चों ने शहर के ट्रैफिक व्यवस्था पर जानकारी लिया जबकि स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी लिया। कार्यक्रम के दौरान शुभी श्रीवास्तव कंपनी सेक्रेटरी, ज्योति यादव, मोहन इत्यादि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services