GovernmentState NewsUttar Pradesh

बरेली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 545 विकास परियोजनाओं की सौगात

नाथनगरी में जनसभा को किया संबोधित, पिछली सरकारों पर बोला हमला, बोले— “अब नया भारत है, योजनाओं में नहीं होगा भेदभाव”

बरेली, 6 अगस्त: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे राजकीय विमान से बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचे। यहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वह कार से सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।

बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने 545 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 223 योजनाओं का लोकार्पण और 322 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सीएम योगी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी, डमी चेक और प्रमाणपत्र प्रदान किए।

योगी ने अपने संबोधन में कहा, “यह वही बरेली है जिसे 2017 से पहले दंगों के लिए जाना जाता था। लेकिन आज यह नाथ कॉरिडोर और सात नाथ मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। अब कोई बरेली को दंगाग्रस्त जनपद नहीं कह सकता।”

मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2017 से पहले नौकरियों में लूट, बंटवारा और भाई-भतीजावाद चलता था। उन्होंने कहा कि “कहीं चाचा वसूली पर थे, कहीं बबुआ। नौजवानों की नौकरी को रिश्तों की राजनीति से छीन लिया जाता था। लेकिन अब सरकार पारदर्शिता से काम कर रही है।”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार जाति, मजहब या भाषा नहीं देखती, योजनाओं का लाभ हर वर्ग को समान रूप से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “अब नया भारत है, यहां योजनाओं में भेदभाव नहीं होता। योजनाएं सबके लिए हैं, किसी विशेष वर्ग के लिए नहीं।”

जनसभा में मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि अब तक 70,000 से अधिक युवाओं को ₹5 लाख तक का ब्याजमुक्त, गारंटीमुक्त ऋण दिया जा चुका है। बरेली के रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए गए।

सीएम योगी ने बरेली मंडल के पहले यूनानी मेडिकल कॉलेज का हजियापुर में लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल चिकित्सा सेवाएं बेहतर होंगी, बल्कि छात्रों के लिए शिक्षा के नए रास्ते भी खुलेंगे।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, प्रतीकात्मक चाबी और डमी चेक प्रदान किए। उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका हौसला भी बढ़ाया।

  • मुख्यमंत्री का डमरुओं की निनाद से भव्य स्वागत
  • 322 परियोजनाओं का शिलान्यास, 223 का लोकार्पण
  • जनसभा में हजारों की संख्या में मौजूद जनता
  • रोजगार मेले में 6000 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन
  • योगी ने कहा: “अब तुष्टिकरण नहीं, केवल विकास”

Related Articles

Back to top button