PoliticsUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन, पूर्व मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय ने कहा कि भाजपा सरकार में अडानी द्वारा किये गये कोयले घोटाले का सच समाने आ गया है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन, पूर्व मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय ने कहा कि भाजपा सरकार में अडानी द्वारा किये गये कोयले घोटाले का सच समाने आ गया है। वर्षाे से चल रहे इस घोटाले के जरिए मोदी जी के दोस्त अडानी ने लो ग्रेट कोयले को इन्डोनेशिया से खरीदकर भारत में कई गुना ज्यादा दाम पर बेंचकर हजारों करोड़ रूपया कमाया है।

डॉ0 राय ने कहा कि बिजली कंपनियों को महंगा कोयला मिलने के कारण आम जनता को महंगी बिजली मिलती रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जननायक श्री राहुल गांधी ने बहुत पहले यह आरोप लगाया था और तब भाजपाईयों ने उनका मजाक उडाया था, लेकिन राहुल गांधी जी द्वारा कही गई तमाम बातों की तरह यह बात भी सच साबित हो गई है, जब फाइनेंशियल टाइम्स ने उसका विस्तार से खुलासा कर दिया है।

डॉ0 राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के संरक्षण में हो रहे भ्रष्टाचार के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे है, इलेक्टोरल बांड के महाघोटाले के बाद यह घोटाला भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाला साबित हो रहा है।

डॉ0 सी0पी0 राय ने कहा कि क्या नरेंद्र मोदी जी बताएंगे इस भ्रष्टाचार के खुलासे पर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को कार्यवाही करने के लिए क्या वह आदेश देंगे? अथवा इस घोटाले को दबा देने के लिए उनको कितने टैंपो काला धन मिल चुका है।

डॉ0 सी0पी0 राय ने कहा कि आगामी 4 जून को इस देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद इस महाघोटाले की जांच कराई जाएगी और जनता से लूटी गई पाई-पाई का हिसाब किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button