CORPORATEEducationUttar Pradesh

बाल-दिवस के रूप में मनाते हुए आल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल में किंडरगार्टन वार्षिक खेल-कूद दिवस

बरेली : सर्व प्रथम विद्यालय के कलर पार्टी द्वारा मुख्य अतिथि आई. डी.एस.एस ( इंडियन डिफेंस स्टेट सर्विस ) का भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती शिल्पा ग्वाल द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शुभेंदु दत्ता ने मुख्य अतिथि को पुष्प भेंटकर स्वागत किया।बच्चों ने सुंदर नृत्य व गीतों की प्रस्तुति दी I


व मुख्य अतिथि द्वारा मशाल जला कर खेल का शुभारंभ किया गया। किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने डक रेस, झींगा लाला, सर्प रेस, मंकी रेस, हूला हूप रेस, रिले रेस , हर्डल रेस, चेयर रेस, आदि विभिन्न प्रकार के दौड़ों को बड़ी कुशलता से करते हुए सबका दिल जीत लिया। विभिन्न दौड़ों में विजयी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि शिल्पा ग्वाल व विद्यालय मैंटर श्रीमती पूनम ढींगरा ने पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने सभी को संबोधित करते हुए बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। मुख्य अतिथि ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों में आदर ,ईमानदारीऔर उत्सुकता इन तीन गुणों का अवश्य समावेश करें जिससे देश का भविष्य उज्जवल होगा ।


विद्यालय क्रिएटिव डायरेक्टर श्रीमती पारुल ढींगरा ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन कैप्टन राजीव ढींगरा व निदेशक श्री प्रत्यक्ष ढींगरा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button