Life StylePoliticsSocial

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा यह कॉलेज

चंडीगढ़/ फरीदाबाद, 13 जून – हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य और श्रम मंत्री श्री मूलचंद शर्मा द्वारा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात दी गई है। बल्लभगढ़ के सेक्टर 23 में राजकीय को – एड कॉलेज बनाया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र व आस-पास के इलाके के युवाओं को बड़ा फायदा होगा। इसी शैक्षणिक सत्र से कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस कॉलेज के नये भवन का निर्माण होने तक राजकीय कॉलेज खेड़ी गुजरान में कक्षाएं लगाई जाएंगी।

श्री मूलचंद शर्मा ने इस कॉलेज की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह और केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से खेड़ी गुजरान में शहीद भगत सिंह जी के नाम से कॉलेज बन रहा है। कॉलेज के नये भवन का निर्माण होने तक राजकीय कॉलेज खेड़ी गुजरान में कक्षाएं लगाई जाएंगी। दाखिले के लिए पोर्टल खोला जा चुका है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी बल्लभगढ़ के सेक्टर 2 में सुष्मा स्वराज जी के नाम से महिला कॉलेज का निर्माण करवाया है। इसमें आज करीब 1800 बेटियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। आज हमारा क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने पिछली सरकार की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां शिक्षा मंत्री रहे, विधायक रहे, लेकिन यहां न स्कूल था, न कॉलेज। बल्लभगढ़ में पहले स्कूलों की हालत खराब थी और कॉलेज भी नहीं थे, जिसके कारण यहां शिक्षा व्यवस्था अच्छी नहीं थी। अब कई कॉलेज पलवल और फरीदाबाद में हमारी सरकार ने बनवाए हैं। स्कूलों में व्यवस्था को बेहतर किया है। कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किया है, ताकि युवा शिक्षा के साथ-साथ हुनरमंद बन सकें।

आर्ट्स स्ट्रीम में 160 सीटें और कॉमर्स स्ट्रीम में 80 सीटों के साथ शुरू हुआ कॉलेज

उच्चतर शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से पत्र जारी कर इसी शैक्षणिक सत्र 2024-25 से राजकीय को – एड कॉलेज को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। कॉलेज में अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, गणित, कंप्यूटर विज्ञान, शारीरिक शिक्षा विषयों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में 160 सीटों के साथ तथा कॉमर्स स्ट्रीम में भी 80 सीटों के साथ कॉलेज शुरू करने की मंजूरी दी गई है।

बल्लबगढ़ के लोगो ने भी कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा को बल्लभगढ़ विधानसभा में नया कॉलेज लाने पर बधाई दी है। इस मौके पर निगरानी कमेटी के पूर्व चेयरमैन महावीर सैनी, टिपरचंद शर्मा,बृजलाल शर्मा,पारस जैन,पीएल शर्मा,लखन बेनीवाल,अभिषेक दीक्षित,मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग,कुलदीप मथारू, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, कौशल शर्मा, योगेश शर्म,संजय शर्मा,दीपक पिलवान,ब्रजमोहन शर्मा,जोगेंद्र रावत मोजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services