Education

अल्मा मातेर में ब्रेनबूस्टर अबेकस व वैदिक गणित की कार्यशाला का हुआ आयोजन

बरेली : अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल में ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालय की कोऑर्डिनेटर दीपिका सेली के निर्देशन में 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की दस दिवसीय वैदिक गणित और अबेकस की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। ब्रेनबूस्टर अबेकस और वैदिक गणित बच्चों की दिमाग की क्षमता को आश्चर्य जनक रूप से बढ़ाता है। अबेकस ट्रिक्स, मेमोरी गेम्स और ब्रेन जिम अभ्यास ये कार्यक्रम बच्चों की याददाश्त, गणना गति और समग्र मस्तिष्क विकास में सुधार के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। यह कार्यशाला इंटरैक्टिव और मजेदार शिक्षण गतिविधियों के माध्यम से समग्र विकास पर केंद्रित है । कार्यशाला का उद्देश्य संरचित और आनंददायक शिक्षण सत्रों के माध्यम से गणितीय कौशल को बढ़ाना है।ये कार्यशाला बच्चों को मज़ेदार और सहायक वातावरण में अपने गणितीय कौशल और संज्ञानात्मक क्षमताओं को बेहतर बनाने का एक शानदार अवसर प्रदान करते हैं। प्रतिदिन बच्चों को कार्यशाला में अबेकस में हाथों की उंगलियों पर ही जोड़ना ,घटाना ,गुणा करना व वैदिक गणित में भी जोड़, घटाने के कई तरीके समझाए जा रहे हैं और बच्चे भी उत्साह पूर्वक सीख रहे हैं । कार्यशाला के कार्य प्रभारी हैं- शिक्षिका गंगा चौहान व शिक्षक राहुल कुमार।

Related Articles

Back to top button