BIHAR BED CET के लिए आवेदन करने की अंतिम दिनांक आज, करे अप्लाई
बिहार में बीएड के कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन चल रहे हैं। एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई करने की अंतिम दिनांक नजदीक है। आवेदन की प्रक्रिया 25 मई तक चलेगी। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे इससे पहले अप्लाई कर लें। जो भी केंडिडेट इस एंट्रेंस में सम्मिलित होना चाहते हैं, वो आधिकारिक पोर्टल bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2021 से आरम्भ हुई थी। इसमें आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन:-
बिहार बीएड सीईटी में अप्लाई करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर Combined Entrance Test for B.Ed. (CET– B.Ed.) : 2021 के विकल्प पर क्लिक करें।\
अब Registration for New User Account के लिंक पर क्लिक करें।
इसमें अपने मोबाइल नंबर तथा ईमेल की सहायता से रजिस्ट्रेशन करें।
मोबाइल पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
इस नंबर की सहायता से लॉगइन करें।
लॉगइन करने के पश्चात् एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन पूरा होने पर प्रिंट अवश्य ले लें।
आवेदन शुल्क:-
इस एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुल्क जमा होने के पश्चात् ही पूरी मानी जाएगी। इस परीक्षा के लिए जनरल श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए, आर्थिक रूप से कमजोर, ईबीसी, ओबीसी तथा महिला कैंडिडेट्स को 750 रुपए, एससी और एसटी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाली यूनिवर्सिटी:-
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर
जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा
मगध विश्वविद्यालय, बोधगया
मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय, पटना
मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर
पटना विश्वविद्यालय, पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना
पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601