Biz & ExpoNational
Uflex लिमिटेड कंपनी के खिलाफ इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन, अलग-अलग राज्यों में 64 जगहों पर छापेमारी

उत्तरप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, वेस्ट बंगाल, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडु उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इनकम टैक्स की छापेमारी.
नई दिल्ली: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की 64 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आईटी की ये कार्रवाई Uflex लिमिटेड कंपनी के खिलाफ हो रही है. उत्तरप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, वेस्ट बंगाल, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडु उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में छापेमारी जारी है. इस छापेमारी में 200 से ज्यादा अधिकारी सुबह 8 बजे से मौजूद बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वित्तीय अनियमितता से जुड़े मामले में ये कार्रवाई हो रही है.




