National

सुहागरात वाले दिन हुई लड़ाई, दूल्हे के सिर पर लोहे की रॉड मारकर दुल्हन फरार…

प्रदेश एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नई नवेली दुल्हन और दूल्हे के बीच सुहागरात रात वाले दिन किसी बात पर झगड़ा हो गया. इस दौरान दुल्हन ने दूल्हे के सिर पर लोहे की रॉड मार दी, जिसकी वजह से दुल्हे के सिर पर चोट आई है और उसे मरहम-पट्टी के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ा. मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया, जहां दूल्हे और दुल्हन ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए.

बता दें कि घटना यूपी के बिजनौर जिले की है. पुलिस के अनुसार नूरपुर के गांव कुंडा निवासी चंद्रशेखर की शादी हरिद्वार की एक लड़की के साथ 15 मार्च को हुई थी.  17 मार्च की रात दूल्हे और दुल्हन में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दुल्हन ने दूल्हे के ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. उसके बाद दुल्हन टॉयलेट के बहाने रात में ही घर की दीवार फांद कर गायब हो गई.

वर पक्ष ने दुल्हन पर घर के जेवरात और 15 हजार रुपये ले जाने का आरोप लगाया. मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने लड़की और लड़के वालों को थाने बुलाया.  इस दौरान लड़की पक्ष ने लड़के वालों पर कई आरोप लगाए और लड़के वालों ने लड़की पक्ष पर हमला करने सहित कई आरोप लगाए. लड़की द्वारा लड़के पर हमला कर घायल करने के बाद भागने की बात भी पुलिस से कही.

थाने में मामला बढ़ गया. दोनों तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाए गए. दुल्हन और दूल्हे ने एक साथ रहने से मना कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझौता करने की सलाह दी. फिर दोनों पक्षों में अलग अलग रहने पर सहमति हुई और थाने में लिखित में दिया गया.

इस शादी को लेकर गांव भर में कई चर्चाएं हो रही हैं.  इस घटना पर लड़के के भाई का कहना है कि दुल्हन ने भाई से नया मोबाइल मांगा था और कहा कि उसके किसी के साथ प्रेम संबंध हैं. रहूंगी यहां पर लेकिन फोन पर अपने प्रेमी से बात करती रहूंगी. इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद लड़की टॉयलट जाने के बहाने से दीवार फांद कर चली गई. 

यह भी पढ़ें: 18 साल छोटे युवक से थे महिला के अवैध संबंध, प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ी जाने पर….

यह भी पढ़ें: प्रेमी हर रात प्रेमिका के साथ करता था ये घिनौना काम, राज खुलते ही उड़ गए होश…

Related Articles

Back to top button