बरेली शतरंज एसोसिएशन की बैठक माधवराव सिंधिया स्कूल में संपन्न।

संवाददाता:- प्रेम आर्यन
बरेली : बरेली शतरंज एसोसिएशन बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने बताया कि मार्च में विभिन्न आयु वर्ग की सिलेक्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बरेली के सभी शतरंज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का सुझाव दिया। इसके साथ ही यूपी बोर्ड के स्कूलों में निशुल्क कोचिंग कैंप आयोजित कराए जाएंगे। सचिव रामकिशोर ने बताया कि तहसील लेवल पर इंटर स्कूल प्रतियोगिता कराने की तैयारी है। पहले चरण में फरीदपुर और आंवला तहसील में यह प्रतियोगिता होगी। जिला स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता पर भी चर्चा की गई। अभय मोहन शर्मा ने
रविवारसरीय प्रतियोगिता को प्रति माह कराने का सुझाव दिया। अतुल कुमार मिश्रा ने जिले में संचालित शतरंज क्लब और अकादमी को बरेली शतरंज एसोसिएशन से संबद्धता देने की बात उठाई। इस पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ शमीम अहमद ने भी विचार रखे।

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601