Sports

13 दिन के बाद होगा Asia Cup 2023 का आगाज, भारत समेत इन टीमों का नहीं हुआ एलान; यहां देखें सभी घोषित स्क्वॉड

Asia Cup 2023 All The Squads एशिया कप 2023 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाएशिया कप 2023 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज होना है, जिसका फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है।

ज होना है जिसका फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा।

इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान में 4 मैच और बाकी फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में होंगे।

इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया, अफगानिस्तान और श्रीलंका की स्कॉड का एलान अभी होना बाकी है। ऐसे में जानते हैं एशिया कप के लिए घोषित टीमें कैसी है?

Asia Cup 2023 के लिए इन टीमों का हो चुका है एलान

पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान) , मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी

बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजिद तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजु रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: तैजुल इस्लाम, सैफ हसन और तंजिम हसन साकिब।

नेपाल टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल।

Related Articles

Back to top button