अल्मा मेटर के छात्रों ने IGKO में स्वर्ण जीते।

बरेली : अल्मा मेटर स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। हाल ही में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्कूल के तीन छात्रों ने स्वर्ण पदक जीते हैं और अपने स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है.
विजेताओं की सूची में कक्षा 9 के देवांग शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता है और शहर रैंक 1, 18वां जोनल रैंक, स्कूल रैंक 1 और 272वां अंतरराष्ट्रीय रैंक हासिल किया है। कक्षा 1 की ध्वनि ने स्वर्ण पदक जीता है और 311वां अंतरराष्ट्रीय रैंक, 100वां जोनल रैंक, स्कूल रैंक 1 और शहर रैंक 10 हासिल किया है।
कक्षा 2 की कायरा ने भी स्वर्ण पदक जीता है और 32वां अंतरराष्ट्रीय रैंक, 10वां जोनल रैंक, स्कूल रैंक 1, शहर रैंक 2 हासिल किया I विजेताओं को संस्था की ओर से स्वर्ण पदक के साथ नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया है।
अल्मा मेटर स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रत्यक्ष ढींगरा और प्रधानाचार्य श्री शुभेंदु दत्ता ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है और कहा है कि यह स्कूल की शिक्षा पद्धति और शिक्षकगण एवं छात्रों की मेहनत का परिणाम है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601