Politics

अखिलेश यादव-जयंत चौधरी मिलकर लड़ेंगे निकाय चुनाव, वेस्ट यूपी में सपा -रालोद के कैंडिडेट घोषित

मेरठ: मई में होने वाले निकाय चुनाव के लिए सभी सियासी दलों ने कैंडिडेट चयन का काम तेज कर दिया हैं। वेस्ट यूपी में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने कई नगर निगम मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्षपद के लिए अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। बची सीटों पर जल्द नाम का ऐलान कर देंगे। रालोद के प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा का कहना है कि वेस्ट यूपी में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और आजाद समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ बीजेपी और कांग्रेस की की लिस्ट का ऐलान कभी भी हो सका हैं। आम आदमी पार्टी का कैंडिडेट ऐलान का काम जारी हैं।

यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव होना है। काउंटिंग और रिजल्ट 13 मई को आएगा। प्रदेश में 14,684 पदों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी हैं। 17 महापौर, 198 नगर पालिका और 493 नगर पंचायतों अध्यक्षों के लिए पर चुनाव होना है। सोमवार 17 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन करने का अंतिम दिन हैं। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन भी 17 से ही शुरू होगा। जो 24 तक चलेगा। इसलिए कल रविवार तक सभी दल पहले फेज के लिए अपने कैंडिडेट घोषित कर देंगे। ताकि आखिरी दिन सभी नामांकन करा सके। निकाय चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आप अपने दम पर चुनाव लड़ रही हैं।

सपा और रालोद के बीच सीटों का बंटवारा

सपा, रालोद और आजाद समाज पार्टी गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं। गठबंधन में सीटों का बंटवारा सपा और रालोद के बीच हो रहा हैं। रालोद के कोटे से आजाद समाज पार्टी को सीट मिलेंगी। ऐसे में रालोद मुखिया चौधरी जयंत ने करीब 115 सीटों पर दावा किया था। इसमें दो नगर निगम मेरठ और मथुरा थे। लेकिन सपा ने मेरठ से विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को कैंडिडेट बना दिया हैं। नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा आदि जिलों में ज्यादा टिकट की मांग सपा से की थी। जिसके तहत मुजफ्फरनगर की दस नगर पालिका और नगर पंचायतों में से 5 पर रालोद, 4 पर सपा और एक पर आजाद समाज पार्टी का चुनाव लड़ना तय हुआ हैं।

मुजफ्फरनगर में सदर नगर पालिका और खतौली नगर पालिका के अलावा आठ नगर पंचायत शाहपुर, बुढ़ाना, चरथावल, जानसठ, मीरापुर, भोकरहेड़ी, पुरकाजी और सिसौली हैं। सपा ने मुजफ्फरनगर सदर नगर पालिका सीट राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा को औरबुढ़ाना सीट से प्रमोद त्यागी के छोटे भाई सुबोध त्यागी की पत्नी उमा त्यागी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। चरथावल और मीरापुर सीट पर भी सपा कैंडिडेट घोषित करेगी।

लोद की जारी सूची

इसी क्रम में शनिवार को रालोद ने मथुरा के राया से वीरेंद्र सिंह, बलदेव से रामकृष्ण वर्मा, राधाकुंड से राजकिशोर, बागपत शहर से रियाजुद्दीन, बागपत की खेकड़ा से रजनी धामी, मेरठ की मवाना से अय्यूब कालिया, गाजियाबाद की मोदीनगर से विनोद गौतम, लोनी से रंजीता धामा, पतला से रीता चौधरी, सहारनपुर के गंगोह से शमा परवीन, अम्बेहटा पीर से रेशमा, नानौता से नावेद अख्तर, शामली के जलालाबाद से अब्दुल गफ्फार, गढ़ीपुख्ता से प्रमोद, कांधला से मिर्जा फैसल बेग, मुजफ्फरनगर के खतौली से शाहनवाज, पुरकाजी से बसारत खां, बिजनौर के हल्दौर से अमर सिंह, सहसपुर से शबाना जहीन को प्रत्याशी घोषित कर दिया हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services