ChhattisgarhPolitics

‘राजभवन के जरिए सब कुछ नियंत्रित करना चाहती है BJP’, CM भूपेश बघेल ने साधा निशाना

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि बीजेपी सिर्फ राजभवन के जरिए सब कुछ नियंत्रित करना चाहती है और यह लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। लेकिन उससे पहले ही प्रदेश की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला।

सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

सीएम बघेल ने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी के सिर्फ केंद्रीय नेतृत्व दिखा रहा है, जबकि प्रदेश का नेतृत्व पूरी तरह से कायम है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राजभवन के जरिए प्रदेश की सत्ता को कंट्रोल करना चाहती है। जो लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

17 नवंबर को होगा दूसरे चरण के लिए मतदान

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हो चुका है। जबकि 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Event Services