HaryanaPoliticsSocial

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का कैंडल मार्च

अनुराग ढांडा के नेतृत्व में फुव्वारा चौक से शहीद भगतसिंह चौक तक निकाला कैंडल मार्च

पहली बार देश में ऐसा हुआ चुनावों से पहले कोई सिटिंग सीएम सलाखों के पीछे: अनुराग ढांडा

ईडी और सीबीआई के जरिए चुनाव लड़ने में लगी बीजेपी: अनुराग ढांडा

बीजेपी सरकार ने तानाशाही की तमाम हदों को पार किया: अनुराग ढांडा

भाजपा एजेंसियों के जरिए लड़ रही राजनीतिक लड़ाई: अनुराग ढांडा

हरियाणा में सभी 10 सीटों पर जीतेगा इंडिया गठबंधन: अनुराग ढांडा

गोहाना/ सोनीपत, 29 मार्च

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को गोहाना में विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। उनके साथ संदीप मलिक, मोना सिवाच, अनुराग मलिक, सोमबीर नरवाल, प्रदीप लठवाल, अजमेर, हैप्पी लोहिया और करणसिंह धनखड़ मौजूद रहे। ये कैंडल मार्च फुव्वारा चौक से शहीद भगतसिंह चौक तक निकाला गया। इसमें शहर के समाजसेवी और आम आदमी पार्टी के समर्थकों और पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर ईडी ने कायरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए एक सिटिंग सीएम को रात के अंधेरे में गिरफ्तार करके जेल में डाला। इस देश में अब लोकतंत्र नहीं बचा।हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस दिया था कि 22 अप्रैल तक अपना जवाब दाखिल करें, कि आखिर क्यों पूछताछ करना चाहते हैं? लेकिन कानूनी प्रक्रिया का पालन न करते हुए, वहां पर जवाब देने की बजाय 2 घंटे के अंदर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे स्पष्ट है कि भाजपा डरी हुई है। 400 पार का नारा जरूर देती है, लेकिन इनको डर है कहीं 40 भी पार होगी या नहीं। इसलिए अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने नहीं देना चाहते। देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अरविंद केजरीवाल एक सोच है जो देश के करोड़ों लोगों में बसती है। लोग विरोध भी करेंगे और भाजपा के खिलाफ वोट देकर इनका सूपड़ा साफ करेंगे। ईडी के छापों से एक चवन्नी भी आज तक बरामद नहीं हो पाई। उसके बावजूद भी हमारे नेताओं को क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है? लोग सवाल पूछ रहे हैं। इसका जवाब लोग अपने वोट के जरिए देंगे। अब सबके सामने स्पष्ट हो गया है कि घोटाले के अंदर कुछ नहीं है। यह राजनीतिक लड़ाई है।‌ जिसको भाजपा एजेंसियों के जरिए लड़ना चाहती है। कांग्रेस के सारे अकाउंट फ्रीज कर देना और अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल देना बीजेपी का डर दिखा रहा है। लोकसभा चुनावों में बीजेपी जनता को सबक सिखाने का काम करेगी।

Related Articles

Back to top button
Event Services