Social

उधार मांगने पर युवक को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो वायरल, आरोपियों पर केस दर्ज

टहरौली (झांसी)। टहरौली थाना क्षेत्र के किला अंदर इलाके में उधार का पैसा मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। दबंगों ने उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार, पीड़ित युवक ने कुछ समय पहले आरोपियों को उधार दिया था। जब उसने अपनी रकम वापस मांगी, तो गुस्साए दबंगों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बनाकर मारपीट की। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक पर लाठी-डंडों से हमला किया जा रहा है और उसे धमकाया जा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button