अल्मा मातेर स्कूल में आज सुभाष चंद्र बोस जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बरेली : अल्मा मातेर विद्यालय के चेयरमैन कैप्टन राजीव ढींगरा जी ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनका संस्मरण किया और उनके द्वारा सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों द्वारा श्रीमती दिशा के नेतृत्व में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात कक्षा एक की प्रबलिन कौर द्वारा सुंदर कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 6 की काव्या भारद्वाज ने किया कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती पूर्णिमा शर्मा के दिशा निर्देशन में तैयार किया गया इस आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम ढींगरा एवम उपप्रधानाचार्य शुभेंदु दत्ता आदि भी उपस्थित रहे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601