Life Style

जिला अस्पताल में बहन का शव छोड़कर भागे, भाई-भाभी समेत 6 लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज

महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे भाई-भाभी उसके मृत होने की जानकारी मिलते ही भाग निकले थे। इस मामले में मृतका की बहन ने भाई-भाभी समेत छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बारादरी की ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाली ब्रोनिका स्पेंसर ने इस मामले में मुख्यमंत्री से की थी। ब्रोनिका का कहना है कि उनकी सगी बहन ब्लोसम स्पेंसर फाइक इंक्लेव में अपने भाई बेंजामिन स्पेंसर के पास रहकर इलाज करा रही थी। वहां पर भाई बेंजामिन स्पेंसर, भाभी सुनैना, भतीजा ब्लेसन स्पेंसर, भाई का ससुर गफ्फार मसीह, दूसरी बहन विजिट स्पेंसर और बहनोई विकास यादव प्रताड़ित कर मारपीट करते थे। उनका आरोप है कि दस अगस्त को करीब एक बजे सुनैना उनकी बहन ब्लोसम स्पेंसर मृत अवस्था में जिला अस्पताल पहुंची और भर्ती कराने का प्रयास किया। मगर अस्पताल के स्टाफ ने मृत बताकर भर्ती करने से इनकार कर दिया। इस पर सुनैना और उसका पति शव छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने पर वह पति लोकेश कुमार के साथ जिला अस्पताल पहुंची और बहन के शरीर पर चोट के निशान होने के कारण शव का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्लोसम के शरीर पर चोट के निशान आए। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मामले में विवेचना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button