उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की एक बैठक श्यामगंज कार्यालय पर प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बरेली : महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने सर्वप्रथम व्यापारियों से आह्वान किया कि भीषण गर्मी को देखते हुए शुक्रवार, शनिवार व रविवार को दोपहर 1:00 से 4:00 तक प्रतिष्ठान बंद कर विश्राम करें। न स्वयं बाहर जाएं ना ही अपने कर्मचारियों को कहीं बाहर भेजें। हीट स्ट्रोक की वजह से उत्तर प्रदेश में भारी जनहानि हुई है और व्यापार मंडल अपने व्यापारियों को, कर्मचारियों को व अपने ग्राहकों को प्रत्येक दशा में स्वस्थ व सुरक्षित देखना चाहता है। इसलिए जब तक तापमान 40 डिग्री के नीचे ना आए तब तक बेहद सावधानी बरते।
महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि आज की बैठक बरेली महानगर के 4 जुलाई को संपन्न होने वाले चुनाव के संदर्भ में बुलाई गई है । प्रांतीय कार्यालय ने बरेली की महानगर इकाई को भंग करते हुए एक 10 सदस्यी संचालन समिति बनाई है जिसमें राजेंद्र गुप्ता, राजेश जसोरिया ,संजीव चांदना ,विपिन गुप्ता, श्याम मिठवानी, मोहसिन आलम, दुर्गेश खटवानी, अवधेश अग्रवाल ,त्रिलोकी नाथ व मनमोहन सब्बरवाल रहेंगे । 4 जुलाई को बरेली महानगर में संपन्न होने वाले चुनाव के लिए राम तीरथ सिंघल को मुख्य चुनाव अधिकारी व अरविंद बंसल ,योगेंद्र अग्रवाल ,रविंद्र यादव ,व शिरीष गुप्ता को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है ।इनके मार्गदर्शन में आजीवन सदस्यों व संबद्ध इकाइयों की सूची तैयार होगी। उनका प्रकाशन होगा उसमें आपत्तियां मांगी जाएगी और चुनाव तिथि को 51 पदों के लिए चुनाव संपन्न होंगे। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना ने कहा कि बदलते पर्यावरण को संतुलित करने के लिए अधिकतम वृक्षारोपण की आवश्यकता है जो अब अत्यंत गंभीरता से करना होगा। इसके लिए आज अवधेश अग्रवाल डब्बू की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई जिसमें कैलाश मित्तल, तरुण अग्रवाल व श्याम मिठवानी इस वर्ष 500 वृक्षों का वृक्षारोपण कराएंगे।
बैठक में राम सेठी, विपिन गुप्ता, शिरीष गुप्ता, त्रिलोकी नाथ, दुर्गेश खटवानी, समित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल मथुरा, राजकुमार अग्रवाल सराफ आदि उपस्थित थे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601