12 मई को कुल 97.69 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी जब्त
दिनांक 13 मई, 2024
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 12 मई, 2024 तक कुल 41768 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3385.13 लाख रुपये नकद धनराशि, 5197.49 लाख रुपये कीमत की शराब, 23204.49 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2289.87 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 4936.24 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2754.78 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।
आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 12 मई, 2024 को कुल 97.69 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। इसमें 13.54 लाख रुपये नकद धनराशि, 35.26 लाख रुपये कीमत की 13485.12 लीटर शराब, 48.09 लाख रुपये कीमत की 44430 ग्राम ड्रग, 0.57 लाख रुपये कीमत के 225 मुफ्त उपहार एवं 0.24 लाख रुपये कीमत की 8 अन्य सामग्री जब्त की गयी।
12 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद खीरी की धौरहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 34.22 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 1070 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
————
मीडिया सेल
कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0
चतुर्थ तल, विकास भवन, जनपथ मार्केट, लखनऊ
प्रेस नोट संख्या-272
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी भारत निर्वाचन
आयोग के निर्देशों का किया जा रहा कड़ाई से अनुपालन
सघन जॉच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित
अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये,
4716 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये
सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही में 25,11,561 लोग
पाबन्द किये गये
पुलिस विभाग द्वारा 9335 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9432 कारतूस,
3019.32 किलोग्राम विस्फोटक व 530 बम बरामद, अवैध शस्त्र
बनाने वाले 178 केन्द्र सीज
दिनांक 13 मई, 2024
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 12 मई, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4716 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 27,45,476 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 25,11,561 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 9335 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9432 कारतूस, 3019.32 किलोग्राम विस्फोटक व 530 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 4262 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 178 केन्द्रों को सीज किया गया।
12 मई, 2024 को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 01 लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 10,074 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 61 शस्त्र, 86 कारतूस बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 71 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 01 केन्द्र को सीज किया गया।
————
मीडिया सेल
कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0
चतुर्थ तल, विकास भवन, जनपथ मार्केट, लखनऊ
प्रेस नोट संख्या-273
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन में हटाये जा रहे पोस्टर,
बैनर व अन्य प्रचार सामग्री
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से
अब तक कुल 1,56,15,498 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी
वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1280 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2195 मामलों में हुई कार्यवाही
बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग व अन्य मामलों में 133 एफआईआर दर्ज
दिनांक : 13 मई, 2024
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 1,56,15,498 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 96,13,066 तथा निजी स्थानों से 60,02,432 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 10,80,195, पोस्टर के 43,76,088, बैनर के 26,77,368 एवं अन्य 14,79,415 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 8,42,610, पोस्टर के 27,81,520 बैनर के 15,08,818 एवं अन्य 8,69,484 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1280 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2195 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 133 एफआईआर दर्ज, 06 एनसीआर सहित कुल 139 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
———-
मीडिया सेल
कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0
चतुर्थ तल, विकास भवन, जनपथ मार्केट, लखनऊ
प्रेस नोट संख्या-274
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा
01 विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र का मतदान सकुशल सम्पन्न
दिनांक : 13 मई, 2024
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 27-शाहजहाँपुर (अ0जा0), 28-खीरी, 29-धौरहरा, 30-सीतापुर, 31-हरदोई (अ0जा0), 32-मिश्रिख (अ0जा0), 33-उन्नाव, 40-फर्रूखाबाद, 41-इटावा (अ0जा0), 42-कन्नौज, 43-कानपुर, 44-अकबरपुर, 56-बहराइच (अ0जा0) तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 136-ददरौल में मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे समाप्त हुआ।
चतुर्थ चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 13 जनपदों शाहजहाँपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, एटा, फर्रूखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज तथा बहराइच जनपद तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 136-ददरौल जनपद शाहजहाँपुर में अवस्थित हैं।
सायं 6ः00 बजे तक जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश के 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल औसत 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें 27 शाहजहाँपुर (अ0जा0) 53.24, 28-खीरी 64.73, 29-धौरहरा 64.45, 30-सीतापुर 61.91, 31-हरदोई (अ0जा0) 57.57, 32-मिश्रिख (अ0जा0) 55.79, 33-उन्नाव 55.44 40-फर्रूखाबाद 58.97, 41-इटावा (अ0जा0) 56.38, 42-कन्नौज 61.00 43-कानपुर 53.06, 44-अकबरपुर 57.66, 56-बहराइच (अ0जा0) 57.45 तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 136-ददरौल 53.31 प्रतिशत है।
मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु कुल 14126 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। उक्त के अतिरिक्त 5420 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी।
चतुर्थ चरण के पोस्टल बैलेट मतदान हेतु अर्ह श्रेणियां (यथा- 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें तथा मतदान कार्मिक) में 35,045 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट कास्ट किया गया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया था, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया। प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने हेतु मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी एवं प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया था एवं इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी। इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है।
इसके अतिरिक्त कुल 34189 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट का प्रेषण किया गया। 15979 कार्मिकों को ई0डी0सी0 जारी किया गया है।
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 13 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे। इसके अतिरिक्त 2250 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 287 जोनल मजिस्ट्रेट, 111 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2920 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 01 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे, जिनके द्वारा क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया गया।
चतुर्थ चरण के मतदान के दौरान कतिपय शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें जनपद के अधिकारियों से ससमय निस्तारण कराया गया। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई थी। ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।
चुनाव में सभी 26588 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी एवं मतदान के दौरान जहाँ कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहाँ तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्यवाही की गई है।
जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार मॉक पोल के दौरान कुल 131 बैलेट यूनिट, 210 कन्ट्रोल यूनिट एवं 286 वीवीपैट बदले गये एवं मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 6ः00 बजे तक कुल 53 बी0यू0, 53 सी0यू0 एवं 201 वीवीपैट बदले गये।
विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र ददरौल में मॉकपोल के दौरान 02 बी0यू0, 03 सी0यू0 तथा 05 वीवीपैट बदले गये। मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 06 बजे तक कुल 01 बी0यू0, 01 सी0यू0, 03 वीवीपैट बदले गये।
चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया एवं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
—————
दिनांक 13 मई, 2024
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 12 मई, 2024 तक कुल 41768 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3385.13 लाख रुपये नकद धनराशि, 5197.49 लाख रुपये कीमत की शराब, 23204.49 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2289.87 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 4936.24 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2754.78 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।
आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 12 मई, 2024 को कुल 97.69 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। इसमें 13.54 लाख रुपये नकद धनराशि, 35.26 लाख रुपये कीमत की 13485.12 लीटर शराब, 48.09 लाख रुपये कीमत की 44430 ग्राम ड्रग, 0.57 लाख रुपये कीमत के 225 मुफ्त उपहार एवं 0.24 लाख रुपये कीमत की 8 अन्य सामग्री जब्त की गयी।
12 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद खीरी की धौरहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 34.22 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 1070 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
————
मीडिया सेल
कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0
चतुर्थ तल, विकास भवन, जनपथ मार्केट, लखनऊ
प्रेस नोट संख्या-272
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी भारत निर्वाचन
आयोग के निर्देशों का किया जा रहा कड़ाई से अनुपालन
सघन जॉच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित
अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये,
4716 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये
सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही में 25,11,561 लोग
पाबन्द किये गये
पुलिस विभाग द्वारा 9335 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9432 कारतूस,
3019.32 किलोग्राम विस्फोटक व 530 बम बरामद, अवैध शस्त्र
बनाने वाले 178 केन्द्र सीज
दिनांक 13 मई, 2024
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 12 मई, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4716 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 27,45,476 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 25,11,561 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 9335 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9432 कारतूस, 3019.32 किलोग्राम विस्फोटक व 530 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 4262 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 178 केन्द्रों को सीज किया गया।
12 मई, 2024 को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 01 लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 10,074 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 61 शस्त्र, 86 कारतूस बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 71 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 01 केन्द्र को सीज किया गया।
————
मीडिया सेल
कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0
चतुर्थ तल, विकास भवन, जनपथ मार्केट, लखनऊ
प्रेस नोट संख्या-273
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन में हटाये जा रहे पोस्टर,
बैनर व अन्य प्रचार सामग्री
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से
अब तक कुल 1,56,15,498 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी
वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1280 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2195 मामलों में हुई कार्यवाही
बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग व अन्य मामलों में 133 एफआईआर दर्ज
दिनांक : 13 मई, 2024
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 1,56,15,498 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 96,13,066 तथा निजी स्थानों से 60,02,432 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 10,80,195, पोस्टर के 43,76,088, बैनर के 26,77,368 एवं अन्य 14,79,415 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 8,42,610, पोस्टर के 27,81,520 बैनर के 15,08,818 एवं अन्य 8,69,484 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1280 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2195 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 133 एफआईआर दर्ज, 06 एनसीआर सहित कुल 139 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
———-
मीडिया सेल
कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0
चतुर्थ तल, विकास भवन, जनपथ मार्केट, लखनऊ
प्रेस नोट संख्या-274
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा
01 विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र का मतदान सकुशल सम्पन्न
दिनांक : 13 मई, 2024
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 27-शाहजहाँपुर (अ0जा0), 28-खीरी, 29-धौरहरा, 30-सीतापुर, 31-हरदोई (अ0जा0), 32-मिश्रिख (अ0जा0), 33-उन्नाव, 40-फर्रूखाबाद, 41-इटावा (अ0जा0), 42-कन्नौज, 43-कानपुर, 44-अकबरपुर, 56-बहराइच (अ0जा0) तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 136-ददरौल में मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे समाप्त हुआ।
चतुर्थ चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 13 जनपदों शाहजहाँपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, एटा, फर्रूखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज तथा बहराइच जनपद तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 136-ददरौल जनपद शाहजहाँपुर में अवस्थित हैं।
सायं 6ः00 बजे तक जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश के 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल औसत 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें 27 शाहजहाँपुर (अ0जा0) 53.24, 28-खीरी 64.73, 29-धौरहरा 64.45, 30-सीतापुर 61.91, 31-हरदोई (अ0जा0) 57.57, 32-मिश्रिख (अ0जा0) 55.79, 33-उन्नाव 55.44 40-फर्रूखाबाद 58.97, 41-इटावा (अ0जा0) 56.38, 42-कन्नौज 61.00 43-कानपुर 53.06, 44-अकबरपुर 57.66, 56-बहराइच (अ0जा0) 57.45 तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 136-ददरौल 53.31 प्रतिशत है।
मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु कुल 14126 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। उक्त के अतिरिक्त 5420 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी।
चतुर्थ चरण के पोस्टल बैलेट मतदान हेतु अर्ह श्रेणियां (यथा- 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें तथा मतदान कार्मिक) में 35,045 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट कास्ट किया गया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया था, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया। प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने हेतु मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी एवं प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया था एवं इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी। इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है।
इसके अतिरिक्त कुल 34189 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट का प्रेषण किया गया। 15979 कार्मिकों को ई0डी0सी0 जारी किया गया है।
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 13 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे। इसके अतिरिक्त 2250 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 287 जोनल मजिस्ट्रेट, 111 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2920 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 01 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे, जिनके द्वारा क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया गया।
चतुर्थ चरण के मतदान के दौरान कतिपय शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें जनपद के अधिकारियों से ससमय निस्तारण कराया गया। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई थी। ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।
चुनाव में सभी 26588 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी एवं मतदान के दौरान जहाँ कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहाँ तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्यवाही की गई है।
जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार मॉक पोल के दौरान कुल 131 बैलेट यूनिट, 210 कन्ट्रोल यूनिट एवं 286 वीवीपैट बदले गये एवं मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 6ः00 बजे तक कुल 53 बी0यू0, 53 सी0यू0 एवं 201 वीवीपैट बदले गये।
विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र ददरौल में मॉकपोल के दौरान 02 बी0यू0, 03 सी0यू0 तथा 05 वीवीपैट बदले गये। मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 06 बजे तक कुल 01 बी0यू0, 01 सी0यू0, 03 वीवीपैट बदले गये।
चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया एवं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
—————
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601