Uttar Pradesh
ब्लॉक क्यारा के पंचायत सहायकों ने बुधवार को कार्यालय में प्रदर्शन किया

ब्लॉक क्यारा के पंचायत सहायकों ने बुधवार को वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर ब्लॉक कार्यालय में प्रदर्शन किया। मांगों के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा प्रदर्शन करने पहुंचे पंचायत सहायकों ने बताया कि हमारी हाजिरी ऑनलाइन लगाई जाती है। लेकिन, पंचायतघर के बाहर काम करने के दौरान समय से उपस्थिति दर्ज ही नहीं हो पाती।
ज्ञापन में ये भी मांग की उनसे जॉब चार्ट के अनुसार केवल पंचायती राज विभाग के कार्य कराए जाए ।साथ ही इंटरनेट पर पर खर्च करने की मांग की।
इस दौरान संतोष कुमार, रिचा ,विकास शर्मा, फरमान ,महावीर,नेहा भारती,कोमल,मुनेंद्र,नरेंद्र आदि पंचायत सहायक मौजूद रहे






