दुकानदारों की समस्याओं के निराकरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी

बरेली 10 अक्टूबर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी कुमार टॉकीज के पास अस्पताल रोड के दुकानदारों की समस्याओं के निराकरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने गए। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि पुल बनने के कारण स्थानीय दुकानदारों का कारोबार पिछले 1 वर्ष से लगभग चौपट पड़ा हुआ है। पुल के नीचे बहुत सकरी रास्ता बची है परंतु इस पर भी ठेले वाले कब्जा कर लेते हैं जिससे आवागमन पूर्णतया बाधित हो जाता है और ग्राहक चाहकर भी इन दुकानों तक नहीं पहुंच पाता है । इन ठेले वालों को जब रास्ते में से हटाने का प्रयास किया जाता है तो यह संगठित होकर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। कल कुछ ठेले वालों ने दुकानदारों पर हमला कर उन्हें चोटिल कर दिया था। कल से अस्पताल रोड के सभी दुकानदारों ने दुकान बंद कर धरना देने बैठ गए थे जिसको व्यापार मंडल ने मदद के आश्वासन देकर पुनः खुलवाया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि तुरंत मार्ग से सभी ठेलों को हटाकर आवागमन सुचारू किया जाए और किसी भी तरह से कोई मार्ग अवरोध करने का प्रयास करें तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाए। कल दुकानदारों से की गई मारपीट को भी गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच कर चिन्हित व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए।
शिष्टमंडल में दर्शन लाल भाटिया, लोकेश शर्मा ,सुनील अरोड़ा, राजेश साहनी, गुलशन डंग, मनीष आनंद,सुबोध शर्मा,नमन अग्रवाल आदि मौजूद थे
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601